इस गिरावट से पहले बिटकॉइन में इस साल 50% तेजी

दुनिया में बिटकॉइन सबसे ज्यादा चलने वाली और वैल्यू वाली क्रिप्टोकरंसी है। इस साल इसमें 50% तेजी आ चुकी है। अक्टूबर 2019 के बाद पहली बार बिटकॉइन पिछले दिनों 10,000 डॉलर (7.30 लाख रुपए) पर पहुंचा था। मौजूदा वैल्यू 8,793 डॉलर (6.42 लाख रुपए) है। दूसरी क्रिप्टोकरंसी में भी इस साल तेजी बनी हुई है। इथेरियम की वैल्यू दोगुनी हो चुकी है और रिपल की एक्सआरपी में 75% तेजी आ चुकी है।



दुनिया भर में कितनी क्रिप्टो करेंसी प्रचलन में -
दुनिया भर में बिटक्वाइन, एथेरियम और कार्डनो जैसी करीब  लगभग 2,957 क्रिप्टोकरेंसी प्रचलन में है। याहू फाइनेंस के मुताबिक अक्टूबर 2019 तक इन ट्रेड कर रही करेंसियो का मार्केट कैप 16.25 लाख करोड़ रुपए  (221 बिलियन डॉलर) था। शीर्ष 10 क्रिप्टो करेंसी कुल मार्केट वैल्यू का लगभग 85 फीसदी रिप्रजेंट करती हैं।