कोरोनावायरस के कारण बाजार में छाई मंदी का असर क्रिप्टोकरंसी पर भी पड़ा है। बीते 24 घंटों में इसकी वैल्यू में 40 प्रतिशत की कमी आई है। कॉइनमार्केटडॉट कॉम (coinmarketcap.com) के अनुसार इसके चलते एक समय इसकी टोटल मार्केट कैप 93.5 लाख बिलियन डॉलर रह गई। वहीं सिंगापुर समय के अनुसार गुरुवार सुबह 10 बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के बीच बिटकॉइन की वैल्यू में भी 48 प्रतिशत की कमी आई थी और 1 बिटकॉइन की वैल्यू 4000 डॉलर हो गई थी। हालांकिं बाद में शुकंवार शाम तक इसकी कीमत वापस 5500 डॉलर प्रति कॉइन पर पहुंच गई। सुप्रीम कोर्ट ने 5 मार्च को भारत में क्रिप्टोकरंसी को मान्यता दी थी।
24 घंटे में 40 प्रतिशत गिरा क्रिप्टोकरंसी का मार्केट कैप, बिटकॉइन भी 48 प्रतिशत कमजोर हुआ